देख तेरे प्रयासों से भी नहीं थका हूं मैं
रुका हूं पर नहीं डरा / विपरीत गया हूं मैं
हार कर भी जीत जाऊ वह बला हूं मैं
हर मार्ग में कांटे हैं फिर भी चला हूं मैं
समुंदर को भी मैंने पार किया है
तेरे व्यक्तित्व को भी झाक लिया है
मार्ग थोड़ा है मशाल भी जला लिया है
जीत गया हूं ये पुकार लिया है
मार्ग थोड़ा है यह जान लिया है
गर्व के झंडे को भी निकाल लिया है
देख तेरे द्वार खड़ा हूं मैं
जीत गया हूं ना हीं थका हूं मैं ना हीं डरा हूं मैं
यदि आपको हमारी कविता अच्छी लगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें , हमें सपोर्ट करें तथा आप कमेंट करके अपने सुझाव व विचारों को हमें बता सकते हैं यह हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं । यदि आप चाहते हैं कि हम किसी अन्य विषय पर भी निबंध , कविता या लेख लिखे तो आप कमेंट के द्वारा हमें अपने सुझाव व विषय दे सकते हैं।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment