Skip to main content

छत्तीसगढ़ के 50 सबसे रोचक तथ्य

50 सबसे मजेदार तथ्य ( छत्तीसगढ़ )


1 छत्तीसगढ़ की जनसंख्या लगभग दो करोड़ 94 लाख से भी अधिक है इस बात में रोचक तथ्य यह है कि यह भारत के सबसे छोटे राज्य ( जनसंख्या की दृष्टि से ) सिक्किम से लगभग 43 गुना अधिक है। 😮😮 ✨


2 छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस 1 नवंबर 2000 लेकिन क्या आप जानते हैं ? छत्तीसगढ़ जिस राज्य से अलग होकर निर्मित हुआ वह राज्य अर्थात मध्य प्रदेश भी अपना स्थापना दिवस 1 नवंबर को ही मनाता है। ✨


3 साल वनों का द्वीप - क्या आपने कभी सुना है हां यह छत्तीसगढ़ में ही है । छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में साल वनों की अधिकता के कारण इसे साल वनों का द्वीप भी कहा जाता है यह तथ्य आपको कैसा लगा कमेंट कर कर जरूर बताएं 👇🏻👇🏻 ✨


4 क्या आप जानते हैं भारत के पास भी अपना एक नियाग्रा फॉल है हां यह छत्तीसगढ़ में है । छत्तीसगढ़ के चित्रकूट जलप्रपात को जो बस्तर में स्थित है को भारत का नियाग्रा फॉल कहा जाता है । यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि नियाग्रा फॉल विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात है । ✨

भारत के सबसे ऊंचा जलप्रपातों की सूची देखने के लिए इस पर क्लिक करें। - Bharat ke sabse baDe Jharne


5 अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 5 संभाग हैं परंतु पहले ऐसा नहीं था जब छत्तीसगढ़ की स्थापना हुई थी तब यहां मात्र तीन संभाग थे ।


6 विश्व की सबसे प्राचीनतम नाट्यशाला भी छत्तीसगढ़ में यह रामगढ़ की पहाड़ी की सीता बेंगरा गुफा है। यह सरगुजा में है ।


7 छठवें रोचक तथ्य से जुड़ा एक और तथ्य यह है कि महाकवि कालिदास ने इसी स्थान पर मेघदूतम की रचना की थी ।


8 छत्तीसगढ़ में बहुत प्रसिद्ध अचानकमार टाइगर रिजर्व है जहां आप बाघ देख सकते हैं यह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर , गौरेला - पेंड्रा - मारवाही और मुंगेली और भारत के मध्य प्रदेश के अनूपपुर और डिंडोरी जिलों में फैला हुआ है। आपको यह जगह जरूर जानी चाहिए । छत्तीसगढ़ के ऐसे ही और मजेदार पर्यटक स्थल जानने के लिए इस पर क्लिक करें - मजेदार पर्यटक स्थल  ✨


9 क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में एक विशेष प्रकार की चटनी खाई जाती है मुख्य बात यह है कि यह चटनी लाल चीटियों की बनी होती है छत्तीसगढ़ के विशेष पकवानों को जानने के लिए इस पर क्लिक करें । ✨


10 क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ की नदी महानदी को पहले चित्रोत्पला कहा जाता था अतः महानदी का पुराना नाम चित्रोत्पला है ।


11 छत्तीसगढ़ में सड़कों की कुल लंबाई लगभग 45,988 किलोमीटर है और विश्व की परिधि कुल 40,075 km है इसका मतलब अगर छत्तीसगढ़ के पूरे सड़क को पृथ्वी की एक लाइन पर बिछाया जाए तो यह लगभग पृथ्वी का एक चक्कर पूरा कर लेगी।


12 आपने अटकन - बटकन जरूर सुना होगा यह  छत्तीसगढ़ के प्रमुख खेलों में से एक हैं इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य प्रसिद्ध और प्रमुख खेल कबड्डी , फुगड़ी , क्रिकेट आदि है।


13 छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर और दक्षिण के कुछ भाग पर्वतीय है राज्य का 44% क्षेत्र वनों से आच्छादित है | छत्तीसगढ़ वन संपदा से भरपूर है। ✨


14 क्या आप जानते हैं पूरे देश में उत्पादित खनिज उत्पादन का 16% छत्तीसगढ़ राज्य में होता है।


15 क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा क्रोकोडाइल पार्क भी है हां यह जांजगीर-चांपा जिले के कोतमी सुनार में स्थित है । इस क्रोकोडाइल पार्क में लगभग 300 - 400 मगरमच्छ है । ✨


16 छत्तीसगढ़ के बहुत बड़ी आबादी गांवों में निवास करती है क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ में 4637 गांव है।


17 छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी महानदी का उद्गम धमतरी जिले के सिहावा पर्वत से 42 मीटर की ऊंचाई से होता है हीराकुंड बांध भी इसी नदी पर बना है।


18 छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे लम्बी नदी महानदी है जो छत्तीसगढ़ में 286 किलोमीटर का सफर तय करती है।


19 महानदी दो राज्यों में बहती है पहला छत्तीसगढ़ दूसरा उड़ीसा । उड़ीसा में कटक से 7 मील पहले महानदी का डेल्टा बनता है और यह यहां से कई धाराओं में विभक्त होकर बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है।


20 महानदी की कुल लंबाई 858 कि. मी. है और इसकी कई सहायक नदियां भी है जैसे हसदेव , अरपा , शिवनाथ नदी और पैरी आदि है इसकी सबसे बड़ी सहायक नदी शिवनाथ है ।


21 छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना है ।


22 छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु जंगली भैंसा है ।


23 छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष साल वृक्ष है ।


24 छत्तीसगढ़ के इतिहास में प्रमुख शासकों में कल्चुरी वंश सबसे प्रमुख है जिसने यहां कई वर्षों तक शासन किया ।


25 कल्चुरी वंश की यहां दो शाखाएं थी जिन्होंने यहां शासन किया पहला रतनपुर शाखा और दूसरा रायपुर शाखा ।


26 क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ भारत का नौवां सबसे बड़ा राज्य है यह इतना बड़ा है कि यह यूरोप के देश ग्रीक के लगभग बराबर क्षेत्रफल रखता है । ✨

यदि आप भारत के अन्य राज्यों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।


27 अभी छत्तीसगढ़ में बहुत से जिले हैं इनकी संख्या 30 से भी अधिक है परंतु पहले ऐसा नहीं था निर्माण के वक्त छत्तीसगढ़ में मात्र 17 जिले थे जो अब बढ़कर अधिक हो गये है। ✨


28 किसी स्थान में वन , पहाड़ , झरने , नदियां हो और पर्यटक स्थल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता । छत्तीसगढ़ में भी कई प्राकृतिक पर्यटक स्थल है जैसे मैनपाट , अचानकमार अभ्यारण का जंगल , छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र और केशकाल घाटी । ✨


29 छत्तीसगढ़ का सबसे कम साक्षर जिला बीजापुर है और छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक साक्षर जिला दुर्ग है।


30 छत्तीसगढ़ में कई प्रसिद्ध बांध डैम भी है जिन में सबसे प्रसिद्ध गंगरेल बांध , बांगो बांध , भैसाझार बैराज , खुटाघाट डैम , दुधावा जलाशय , पुटकानाला परियोजना आदि है । यह बांध घूमने के लिए भी बहुत अच्छी जगह है।


31 छत्तीसगढ़ के रविशंकर जलाशय में जल भंडारण क्षमता 910,500,000 मी3 है आप इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह बांध बनने के बाद 16 हजार 704 एकड़ जमीन डूब गयी ।


32 छत्तीसगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ पड़ने का कारण यह है कि यहां पहले के समय में छत्तीस गढ़ हुआ करते थे इस कारण इस प्रदेश का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा।


33 इन छत्तीस गढ़ो को शिवनाथ नदी दो भाग में बांटती थी अर्थात अट्ठारह गढ़ शिवनाथ नदी के इस तरफ और अट्ठारह गढ़ शिवनाथ नदी के दूसरे तरफ स्थित थे।


34 छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय जी थे ।


35 आप सभी जानते ही होंगे कि “ छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी ” थे । ✨


36 छत्तीसगढ़ की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना मिनीमाता हसदेव बांगो बांध है इस डैम की ऊंचाई 86 मीटर , चौड़ाई 555 मीटर है और इसमें 11 गेट है और इस बांध की बिजली उत्पादन क्षमता 120 मेगावाट है ।


37 स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में छत्तीसगढ़ राज्य को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया था । ✨


38 भारत में कोयले पर आधारित हर छह में से एक उद्योग छत्तीसगढ़ के कोयले से चल सकता है। देश के कुल कोयले के भण्डार का लगभग 17 प्रतिशत छत्तीसगढ़ में ही है। ✨


39 छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा भी कहा जाता है।


40 छत्तीसगढ़ में एक ऐसा प्लांट है जिसे भारत और रूस ने मिलके स्टार्ट किया था । यह है भिलाई का इस्पात संयंत्र ।


41 छत्तीसगढ़ का सबसे उत्तरी जिला बलरामपुर है ।


42 छत्तीसगढ़ का सबसे पश्चिमी जिला सुकमा है ।


43 छत्तीसगढ़ का सबसे पूर्वी जिला जशपुर है ।


44 छत्तीसगढ़ का सबसे दक्षिणी जिला बीजापुर है ।


45 छत्तीसगढ़ प्रदेश में देश का 38.11 % टिन अयस्क, 28.38 प्रतिशत हीरा, 18.55 % लौह अयस्क और 16.13 प्रतिशत कोयला, 12.42 % डोलोमाइट, 4.62 प्रतिशत बाक्साइट उपलब्ध है।


46 छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् और स्टील के उत्पादन में भारत का महत्वपूर्ण केंद्र है क्या आप जानते हैं पूरे देश में उत्पादित कुल इस्पात का लगभग 15% ( पन्द्रह प्रतिशत )  छत्तीसगढ़ में होता है। ✨


47 छ्त्तीसगढ़ उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राज्य है और देश का जीरो पॉवर कट राज्य भी है ।


48 छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक गांव दुर्ग जिले और सबसे कम गांव नारायणपुर में है। ✨


49 क्या आप जानते हैं ? छत्तीसगढ़ अपने यहां की एनिमल्स के लिए भी काफी प्रसिद्ध है यहां राज्य में 3 राष्ट्रीय पार्क और 11 वाइल्ड लाइफ़ सेंचुरीस  हैं। ✨


50 छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 135,192 वर्ग कि.मी. है जो भारत के सबसे छोटे राज्य गोवा ( क्षेत्रफल की दृष्टि से ) जिसका क्षेत्रफल 3,702 वर्ग कि. मी. से लगभग छत्तीस गुना ( 36 ) बड़ा है । ✨





आपको इसमें छत्तीसगढ़ का कौन - सा तथ्य सबसे अच्छा लगा कमेंट करना ना भूलें आपको हमारा ये लेख (आर्टिकल) “ छत्तीसगढ़ के 50 सबसे रोचक तथ्य ” कैसा लगा , अपनी राय लिखें और यदि आप चाहते हैं कि हम किसी अन्य विषय पर भी निबंध , कविता या लेख लिखे तो आप कमेंट के द्वारा हमें अपने सुझाव व विषय दे सकते हैं।
धन्यवाद ।


Home




Comments

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति Art and Culture of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की महान कला एवं संस्कृति कला , संस्कृति की वाहिका है जिस प्रकार भारत की कला में भिन्नता है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति भी बहुआयामी है वनों से आच्छादित व आदिवासी अधिकता के कारण यहां की कला में वनों , प्रकृति , प्राचीन और परम्परा का विशेष स्थान व महत्व है। छत्तीसगढ़ की कला में हमें विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य , जातियां , लोक कला , मेले , विभिन्न भाषा , शिल्प और विशेष व्यंजन देखने को मिलते हैं। प्रदेश में यहां के आभूषणों , वस्त्रों का विशेष स्थान है जो यहां की संस्कृति को और प्रभावशाली व समृद्ध बनाती हैं सरल जीवन जीते हुए यहां के लोग अपनी परम्परा , रीति रिवाज और मान्यताओं का पालन करते है। समय-समय पर ऋतुओं , तिथि और त्योहार अनुसार विभिन्न उत्सवों और संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है प्रत्येक गांव, जिले, क्षेत्र की अपनी अलग मान्यताएं, पहचान व धार्मिक महत्व हैं। माना जाता है कि कला का प्राण है रसात्मकता। रस अथवा आनन्द अथवा आस्वाद्य। कला के द्वारा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक संस्कृति व परम्पराओं का प्रदान होता है छत्तीसगढ़ की कला जहाँ एक ओर त

Top Ten Best Chhattisgarhi Songs 2021 ( CG song ) , छत्तीसगढ़ के 10 सबसे प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गाने

छत्तीसगढ़ एक अलग राज्य होने के साथ-साथ इसकी एक अलग फिल्म इंडस्ट्री भी है। जो दिन-प्रतिदिन सफलता के नए आयामों को छू रही है। कोई भी इंडस्ट्री गानों के बिना अधूरी है छत्तीसगढ़ भी इसमें पीछे नहीं है छत्तीसगढ़ ने ऐसे कई गाने दिए हैं जो किसी भी बड़े इंडस्ट्री के गानों को भी टक्कर दे सकती हैं। दिन प्रतिदिन छत्तीसगढ़ी गाने प्रसिद्ध होते जा रहे है और लोग इन्हें सुनना पसंद करते हैं चाहे वह लव सोंग्स हो या डीजे संगीत या कोई और छत्तीसगढ़ी गाने समा बांध देते है। इस लेख में हम छत्तीसगढ़ के Top Ten CG Song के बारे में जानेंगे। 1 . मोला नीक लागे रानी ( 115 M. ) छत्तीसगढ़ का पहला गीत जिसे यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया “मोला निक लागे रानी” छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध सॉन्ग है आते ही इसने सभी के दिलो में अपनी खास जगह बना ली। Song : Mola Nik Lage Rani YouTube View : 115 M. + Channel : SB MUSIC KORBA Likes : 1.3 Lakh + Singer : Ashok Rajwade , Suman Kurrey 2 . छम छम बाजे पांव के पैरी ( 7 3 M . ) छत्तीसगढ़ी फिल्म आई लव यू का सुपर हिट सॉन्ग “छम छम बाजे पांव

छत्तीसगढ़ के त्यौहार , उत्सव , मेले व स्वादिष्ट पकवान व व्यंजन Art and Culture of Chhattisgarh Part : 2 भाग - दो

विश्व प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं संस्कृति छत्तीसगढ़ के आम जनजीवन का एक अभिन्न अंग है यह लेख “ छत्तीसगढ़ के त्यौहार , उत्सव , मेले व स्वादिष्ट पकवान व व्यंजन Art and Culture of Chhattisgarh Part : 2 भाग - दो ” छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति के वर्णन का भाग 2 है आप छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति पर क्लिक कर कर इसके लेख भाग 1 को पढ़ सकते हैं। इस लेख में छत्तीसगढ़ में बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने वाले विभिन्न उत्सवों , प्रमुख मेलों व आयोजनों और स्वादिष्ट पकवानों के बारे में जानकारी दी गई है। छत्तीसगढ़ के उत्सव भारत विभिन्न त्योहारों का देश है जहां अलग-अलग समय और ऋतुओं के अनुसार विभिन्न त्योहार मनाए जाते हैं इसके पीछे कई प्रमुख कारण है जिस प्रकार भारत में त्योहारों की विविधता है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न त्योहार मनाये जाते हैं। छेरछेरा - छेरछेरा छत्तीसगढ़ के सबसे प्रमुख त्योंहारों में से एक है जो किसानी काम खत्म होने के बाद फसलों को अपने-अपने घर लाये जाने का प्रतीक है यह त्योहार पोष मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है तथा इस त्योहार का अन्य नाम पूष पुन